नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सोमवार सुबह एक महिला की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. जबकि उसका पति और परिवार के दो अन्य सदस्य घायल हो गए. यह हमला एक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर की. पुलिस ने कहा कि हमलावर 22 वर्षीय अनुराग पाल ने बाद में देशी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली. स्थानीय लोगों का दावा है कि वह हमले में मारी गई महिला की बेटी को पसंद करता था. वहीं पुलिस ने कहा कि हमले के पीछे का सही मकसद जांच के बाद ही पता चल सकेगा. यह घटना सोमवार सुबह करीब तीन बजे फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गोडियन खेड़ा गांव की है. पीटीआई के मुताबिक, एएसपी प्रेमचंद्र ने कहा कि फूलकुमारी (48), उनके पति पुत्तीलाल (53) और बेटी रेशू और परिवार के दो अन्य सदस्यों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन फूलकुमारी की मौत हो गई.