धनबाद: धनबाद थाना क्षेत्र के पार्क मार्केट आदर्श नगर निवासी रिटायर्ड रेल कर्मचारी तरुण कुमार मुखर्जी के बंद आवास में बीती रात चोरों ने लाखों की चोरी घटना को अंजाम दिया. गृहस्वामी श्राद्धकर्म में आसनसोल गए हुए थे. जानकारी मिलने पर मकान मालिक ने दुरभाष पर उन्हे सुचना दी. गृहस्वामी जब लौटें तो मुख्य द्वार का ताला टुटा था. पीड़ित ने घटना की सुचना स्थानीय थाना को दे दी है. वहीं जानकारी देते गृहस्वामी के बताया कि वह धनबाद के हीरापुर में किराये के मकान में रहते हैं और श्राद्धक्रम में आसनसोल गये हुए थे. मकान मालिक ने फोन कर घटना की सुचना दी. जब घर आया तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और करीब दो लाख के गहने जो अलमीरा में थे सारे चोरी हो चुके थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: सरकार को अस्थिर करने का जो षड्यंत्र बीजेपी ने रचा था, वह विफल साबित हुई: हरिमोहन मिश्रा