झरिया: झरिया थाना क्षेत्र के 4 नंबर स्थित एक निजी अस्पताल में शुक्रवार को एक नवजात शिशु की मौत होने पर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर झरिया पुलिस अस्पताल पहुंच मामले को शांत कराया। वही परिजनों ने पुलिस से शिकायत करते हुए अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया था।
सूचना के अनुसार चासनाला बी टाइप कॉलोनी संतोषी माँ मंदिर के समीप रहने वाले जीतन कुमार हाड़ी ने अपनी पत्नी छोटी देवी को प्रसव के लिए बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया था,जहां गुरुवार को उसे नार्मल डिलीवरी से पुत्र हुआ। बताया कि प्रसव के बाद उसकी पत्नी और पुत्र दोनो ही स्वस्थ थे। लेकिन दिनांक शुक्रवार 1 अप्रैल को अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि उनका पुत्र अब जीवित नही है। जितन कुमार हांडी ने अस्पताल प्रबंधन,डॉक्टर एवं नर्स पर आरोप लगाते है झरिया पुलिस से लिखित शिकायत दर्ज करवाई। वही अस्पताल प्रबंधन ने किसी भी प्रकार की लापरवाही से साफ इंकार किया। फिलहाल झरिया पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।