बांका : बिहार के बांका जिले से दिली दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. इस बीच दो लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. वहीं, अन्य को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. घटना बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के शोभानपुर पंचायत बलुआ गांव की है. स्थिति बिगड़ने पर सभी को इलाज के लिए ढाई बजे रात में रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
पति-पत्नी ने आज सुबह ही तोड़ दिया दम
जहां इलाज के क्रम में शनिवार की सुबह परिवार के मुखिया कन्हाय महतो (40) की और उसकी पत्नी गीता देवी (35) की मौत हो गई है. जबकि अन्य तीन की स्थिति गंभीर है. अस्पताल में भर्ती लोगों में पुत्री सरिता कुमारी( 16), पुत्र धीरज कुमार( 12),पुत्र राकेश कुमार (8) शामिल हैं.
क्यों खाया पूरे परिवार ने जहर
स्थानीय लोगों की मानें तो घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. दो तीन प्राइवेट बैंक से ग्रुप लोन लिया था. इस कारण बराबर पैसे की वसूली के लिए बैंक कर्मियों का आना-जाना लगा रहता था. संभव है कि इसी कारण परिवार के सभी सदस्यों ने यह कदम उठाया है. मृतक कन्हाय महतो ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था. फिलहाल घर में कोई नहीं है.