रांची : कहते हैं न कि जिस चीज की आपको तमन्ना हो या यूं कह लें कि दिल की ख्वाहिश हो और वो चीज आपको अचानक से मिल जाए तो वो खुशी आप शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं. कल्पना मात्र से ही सातवें आसमान पर होने की अनुभूति होती है, और हो भी क्यों ना…जब आपके सपने को पंख मिल रहे हों.. राज्य के मुख्यमंत्री आपके सपने को उड़ान दें. मौका था पलामू में आयोजित प्रमंडलीय रोजगार मेले का. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों नियुक्ति पत्र मिलते ही युवाओ के चेहरे खुशी से खिल उठे. उत्साह का ये नजारा देखते ही बना जब सपनों में पंख लगे. मौके पर मुख्यमंत्री ने 5132 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. कहा भी कि रोजगार देना हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, लातेहार विधायक बैजनाथ राम एवं मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे शामिल हुए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रम विभाग के नियोजनालयों में निबंधित बेरोजगारों और कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षित युवाओं को ऑफर लेटर सौंपा.
इसे भी पढ़ें: GOOD NEWS : फॉरेन टूर का है सुनहरा मौका, आज से बिना वीजा घूमें थाईलैंड