रांची : तेज तर्रार आईएएस मंजूनाथ भजंत्री रांची का उपायुक्त बनते ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. एक दिन पहले जहां जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों की बैठक में सभी को ऑफिस समय से आने और आई कार्ड ऑन डिस्प्ले रखने की हिदायत दी थी. वहीं, इसके अगले ही दिन शनिवार को समाहरणालय परिसर की साफ-सफाई समेत पदाधिकारियों व कर्मचारियों के समय पर कार्यालय पहुंचने की मॉनिटरिंग के लिए नोडल पदाधिकारी तक नियुक्त कर दिया है.
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शनिवार सुबह अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक कर रांची समाहरणालय परिसर की साफ-सफाई के सन्दर्भ में निर्देश दिए. समाहरणालय परिसर की साफ-सफाई एवं रखरखाव को और बेहतर बनाने के लिए उपायुक्त द्वारा नोडल पदाधिकारी को नामित किया गया. जिला स्तर पर प्रत्येक कार्यालय में कर्मी समय पर अपने कार्यालय पहुंचें इस हेतु प्रतिदिन की मॉनिटरिंग करने के लिए भी नोडल पदाधिकारी को उपायुक्त द्वारा प्रतिनियुक्त किया गया है.
समाहरणालय के पदाधिकारी एवं कर्मियों के आईडी कार्ड बनाने तथा आम जनों की शिकायतों के निस्तारण हेतु व्हाट्सएप नंबर पर सतत फॉलो अप बनाए रखने हेतु प्रतिनियुक्ति संबंधित कार्य में हुई प्रगति की जानकारी उपायुक्त ने ली.
विदित हो कि जिला प्रशासन द्वारा रांची जिला स्तर पर एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया जाएगा, जिसमें आम जन अपनी शिकायतें दर्ज कर सकेंगी. आम लोगों की समस्याओं को तुरंत संज्ञान में लेकर संबंधित विभाग द्वारा उसका समाधान किया जाए, इसके लिए तीन पालियों में दो-दो कर्मियों एवं पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति उपायुक्त द्वारा की गई है.
Also Read: मुझे तो अपनों ने ही लूटा…, मैं तो जीतकर भी हार गया…, चुनावी हार पर झारखंड बीजेपी में मंथन
चेन्नई: बंगाल की खाड़ी में मंडरा रहे चक्रवाती तूफान 'फेंगल' के प्रभाव से तमिलनाडु और…
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को एक बार फिर…
छपरा: बिहार के छपरा जिले में एक शादी समारोह में बवाल मच गया, जब बारातियों…
रांची: चाईबासा पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में PLFI एरिया कमांडर लंबू मारा गया. टेबो…
रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने शनिवार को राज्य सरकार…
नई दिल्ली: ED ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के खिलाफ पोर्नोग्राफी…
This website uses cookies.