नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड बन गया है, जो क्रिकेट जगत के लिए चौंकाने वाला है. आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर-ए 2024 के तहत मंगोलिया और सिंगापुर के बीच खेले गए मैच में मंगोलिया की टीम ने चौंकाने वाला मैच खेला. इस मैच में मंगोलिया की टीम मात्र 10 रन पर ऑलआउट हो गई. यह किसी भी टीम का संयुक्त रूप से सबसे मिनिमम स्कोर है. मंगोलिया की बैटिंग पारी 10 ओवर तक चली, जिसमें सबसे अधिक रन गैंडेंबरेल गैंबोल्ड और जोलीजावखलान ने दो-दो रन बनाए. चार बल्लेबाज तो शून्य पर ही आउट हो गए. सिंगापुर के गेंदबाज हर्षा भारद्वाज ने सामने वाली टीम को धराशायी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 4 ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 6 विकेट झटके, जिसमें 2 मेडन ओवर भी शामिल थे. अक्षय पूरी ने भी 4 रन देकर 2 विकेट चटकाए.
सिंगापुर ने 10 रन के मामूली लक्ष्य को हासिल करने में कोई समय बर्बाद नहीं किया. पहले ही ओवर में कप्तान मनप्रीत सिंह का विकेट गिरा, लेकिन विलियम सिम्पसन ने 6 रन और रौल शर्मा ने 7 रन बनाकर सिंगापुर को जीत दिला दी. पूरे मैच की समाप्ति 5 ओवर में हो गई, जो इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में दूसरा सबसे कम गेंदों में खत्म होने वाला मैच बन गया. इससे पहले, आइल ऑफ मैन के खिलाफ स्पेन ने 2 गेंदों में जीत दर्ज की थी.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.