Ranchi : रांची और आसपास के क्षेत्रों में सर्दी और शीतलहर का प्रकोप जारी है. सुबह के समय घना कोहरा और धुंध छाया रहेगा, तथा दोपहर के समय सूरज की हल्की किरणें दिख सकती हैं, लेकिन बर्फ जैसी ठंडी हवा के कारण ठंड का प्रभाव बना रहेगा. शाम होते-होते शीतलहर और भी तेज हो सकती है, और ओस भी गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में बढ़ती ठंड को कारण जम्मू और कश्मीर में हो रही बर्फबारी हैं.
रांची समेत अन्य जिलों में ठंड का असर अलग-अलग देखा जा रहा है. देवघर और धनबाद जैसे शहरों में दिन के समय भी सर्द हवाओं का असर बना हुआ है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने पूरे राज्य के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की हैं.
आने वाले 2 दिनों तक मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे शाम 6 बजे के बाद घर से बाहर न निकलें, क्योंकि इस समय ठंड और शीतलहर का प्रभाव अधिक रहेगा, तथा इससे बचने के लिए लोगों से अपील की है कि वे गर्म कपड़े पहनें.
Also Read : तीन IPS अधिकारियों को DGP ने नवाजा
Also Read : एक बाइक को बचाने के चक्कर में बड़ा हादसा
Also Read : दो-दो बार रसीद कटाने पर भी नहीं हुयी मापी, फिर परेशान शख्स ने क्या किया… जानिये
Also Read : राज्यस्तरीय मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम 6 जनवरी को होगा आयोजित
Also Read : Birthday Party में फायरिंग, युवक गंभीर रूप से घायल
Also Read : 70वीं BPSC परीक्षा को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी