रामगढ़: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चचेरी बहन आशा सोरेन का विवाह आज यानी मंगलवार को होगा। सारी तैयारियां सोरेन परिवार के पैतृक गांव रामगढ़ जिले के नेमरा में पूरी कर ली गई हैं। दोपहर डेढ़ बजे से वैवाहिक कार्यक्रम शुरू होगा, जो देर रात तक चलेगा। बोकारो के बालीडीह राधानगर स्थित झोपड़ो गांव से बारात आएगी। शादी समारोह में मुख्यमंत्री का पूरा परिवार शामिल हो रहा है।
मेहंदी रस्म के दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन, मां रूपी सोरेन सहित परिवार के सभी सदस्य एवं सगे-संबंधी मौजूद थे। विवाह समारोह संताली रीति-रिवाज के अनुसार हो रहा है। गांव के हर घर में शादी का आमंत्रण पत्र भेजा गया है। आसपास के गांव के लोगों को भी इसमें शामिल होने के लिए बुलाया गया है।
बेहद आकर्षक है आमंत्रण पत्र
शादी का आमंत्रण पत्र सबसे अलग और आकर्षक है। थाली-लोटा और आम पल्लव की तस्वीर के साथ आमंत्रण कार्ड बाहा बाप्ला के नाम से है। संताली में बाहा बाप्ला को शुभ-विवाह कहा जाता है। कार्ड संताली और हिंदी भाषा में है। शादी का कार्ड पाकर नेमरा, रौ रौ, नरसिंहडीह, सरगडीह आसपास के ग्रामीण काफी खुश हैं।
हेमंत सोरेन को चाचा से रहा है गहरा लगाव
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपनी चचेरी बहन और अपने चाचा से गहरा लगाव रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के छोटे भाई शंकर सोरेन का निधन हो चुका है। उन्हें शंकर सोरेन से काफी प्यार था। मुख्यमंत्री अपने चाचा की गोद में खेले, पले और बढ़े। लिहाजा लाडली बहन की शादी में वह कोई कोर कसर नहीं रखना चाहते। सोरेन परिवार की गांव में मौजूदा संपत्ति परिसंपत्ति की देखरेख शंकर सोरेन के परिवार के लोग ही करते हैं।
बताया जाता है कि शिबू सोरेन राजनीति से जुड़े होने के कारण इधर-उधर भ्रमण किया करते थे। सबसे बड़े भाई राजाराम सोरेन भी बाहर ही रहते। ऐसे में परिवार का ख्याल शंकर सोरेन ने ही रखा। भाई लालू सोरेन और रामू सोरेन भी बाहर ही रहकर गुजर-बसर करते थे। सोरेन परिवार ने कभी अपने पैतृक गांव को नहीं भूला। अपना सारा कार्यक्रम परंपरा के अनुसार अपने पैतृक गांव में ही करता है। ग्रामीण गर्व से इस बात को कहते भी हैं।
VVIP मूवमेंट को देखकर पुलिस-प्रशासन सतर्क
सोरेन परिवार के शादी समारोह में होने वाले VVIP मूवमेंट को देखकर रामगढ़ जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क है। अधिकारियों ने मंगलवार सुबह समारोह स्थल का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई VVIP लोग शिरकत करने वाले हैं।