धनबादः वासेपुर में गोलीबारी कोई नई बात नहीं लेकिन इस बार फायरिंग की घटना भूली ओपी के ठीक सामने हुई है. पुलिस के लिए यह किसी चुनौती से कम नहीं है. हालांकि इस गोलीबारी में कार में बैठी महिला बालबाल बच गयी है, ये फायरिंग कार में पीछे तरफ से की गई है.
वासेपुर की रहने वाली गुड़िया खान अपने पति व एक अन्य के साथ कार से झारखंड मोड़ से आ रही थी. इस दौरान भूली ओपी के सामने कार के पीछे से 3 राउंड फायरिंग की गई.
बाइक सवार अपराधी फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद विधि व्यवस्था डीएसपी अरविंद सिन्हा, इंस्पेक्टर पीके सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से 3 खोखा बरामद किए हैं. फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
पीड़ित महिला ने गैंगस्टर फहीम खान के बेटों पर गोलीबारी करवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि करोड़ों की संपत्ति हासिल करने के लिए जान मारने की नीयत से गोली चलाई गयी है. पूर्व में भी उनके ऊपर गोलीबारी की गई है. गुड़िया खान का कहना है कि मारूफगंज में अपनी सड़क पर मार्केट है, जिसकी कीमत करोड़ों में है.
इस मार्केट को हासिल करने के लिए गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल खान, सोनू खान और उसके भाई नजरें गड़ाए बैठे हैं. फहीम खान के बेटे मेरी हत्या करके मार्केट पर कब्जा करना चाहते हैं. पूर्व में भी इनके द्वारा शूटर बुलवाकर फायरिंग कर मुझे जान से मारने की कोशिश की जा चुकी है. पूर्व एएसपी मनोज स्वर्गीयार के द्वारा पूर्व के फायरिंग मामले में चार शूटरों को जेल भेज चुके हैं.