कोडरमा: नई दिल्ली- हावड़ा रेलवे लाइन पर पत्थर गिरने से नई दिल्ली-रांची राजधानी का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया. यह घटना शनिवार की सुबह मानपुर कोडरमा सेक्शन स्थित बसकटवा और नाथगंज हॉल्ट के बीच हुई है.
जहां भूस्खलन और पत्थर गिरने से डाउन रेलवे ट्रैक बाधित हो गई है. जानकारी के अनुसार घटना में 02242 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस के का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद नई दिल्ली -सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस गया के समीप रुकी हुई है.
किसी यात्री को नहीं आई है चोट:
जानकारी के अनुसार इस घटना में ट्रेन बेपटरी नहीं हुई है और किसी भी यात्री को
चोट नहीं आई है. रेलवे ट्रक से पत्थर हटाने और परिचालन को चालू रखने के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू करने की तैयारी की जा रही है. गौरतलब है कि कोडरमा व मानपुर के बीच घाट सेक्शन में अक्सर पहाड़ी से रेल पटरी पर पत्थर खिसक कर गिरने की घटना होती रहती है.