रांचीः लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज समापन हो गया. राजधानी के कई घाटों पर व्रतियों ने उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और अपने परिजनों के लिए भगवान से कामना की.
चार दिवसीय छठ पूजा के अनुष्ठान के चौथे दिन छठ व्रतियों ने पूरे आस्था के साथ आज सुबह उदीयमान भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया. उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने के लिए राजधानी रांची में आधी रात से ही मेला जैसा नजारा था. भगवान भास्कर को अर्ध्य देने के लिए छठ व्रतियों और श्रद्धालु प्रसाद से सजा डाला लेकर तालाब और नदी घाटों पर पहुंचे और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया.
सुरक्षा के सख्त इंतजामरांची के अलग अलग जलाशयों में छठ पूजा को लेकर प्रशासन और रांची नगर निगम की ओर से विशेष सुरक्षा और लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी. हटिया के कांके डैम, शालीमार, धुर्वा तालाब, अरगोड़ा तालाब, बटन तालाब, नक्षत्र वन तालाब, हतनिया तालाब, स्वर्ण रेखा नदी के घाट के साथ साथ बड़ी संख्या में इस बार लोगों ने अपने अपने कॉलोनियों और अपार्टमेंट के छतों पर भी अस्थायी तालाब बनाकर छठ पूजा का आयोजन किया गया, जहां व्रतियों की ओर से भगवान सूर्य की आराधना की गई.