लातेहार: जिले के बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में सोमवार रात जंगली हाथियों के झुंड ने भारी उत्पात मचाया, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हाथियों ने कई फसलों को नुकसान पहुंचाया और पूरी रात लोग भयभीत रहे. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को जंगल में खदेड़ने में सफलता हासिल की. बता दें कि रात लगभग 11 बजे 10 हाथियों का झुंड अचानक बड़का बालूमाथ मोहल्ले में आ धमका. हाथियों की गरज सुनकर जब लोग बाहर निकले, तो उनके होश उड़ गए. काफी संख्या में हाथियों को देखकर लोगों ने आग जलाकर और शोर मचाकर उन्हें भगाने का प्रयास किया. हाथी कभी मोहल्ले के एक हिस्से में तो कभी दूसरे हिस्से में भागते नजर आए.
रातभर जागत रहे ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के डर से वे पूरी रात जागते रहे. झुंड में चार छोटे हाथी और छह वयस्क हाथी शामिल थे. राहत की बात यह रही कि हाथियों ने किसी पर हमला नहीं किया. ग्रामीणों ने मशाल जलाकर और शोर मचाकर हाथियों को बस्ती में घुसने से रोका और उन्हें जंगल की ओर भगाया. ग्रामीणों ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हाथियों के झुंड ने इलाके में तबाही मचाई है, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि वन विभाग ने समस्या के समाधान के लिए जल्द ही प्रभावी कार्रवाई नहीं की, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे. वहीं वन विभाग के डीएफओ ने बताया कि हाथियों को भगाने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम को बुलाया जा रहा है.