Jharkhand Weather Forecast : रांची और राज्य के अन्य हिस्सों में सर्द हवाओं का प्रभाव तेज होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के भीतर झारखंड में कुहासा और कनकनी बढ़ेगी. आने वाले एक-दो दिन में न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री तक गिरावट की संभावना है. इसके साथ ही, अगले चार दिनों तक सुबह के समय गहरी धुंध देखने को मिल सकती है. इस दौरान राज्य में ठंड में अप्रत्याशित वृद्धि होगी, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरी तरह से खत्म हो चुका है.
क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक
मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. अभिषेक आनंद ने बताया कि अब देश के मैदानी हिस्सों से सर्द हवाओं का रुख झारखंड की ओर हो चुका है, जिससे राज्य में ठंड में इजाफा होगा. न्यूनतम तापमान में गिरावट आने के बाद अगले चार-पाँच दिनों के दौरान मौसम में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है.
गिरेगा पारा, घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर पश्चिम भारत में हुई बारिश और बर्फबारी के कारण राज्य का पारा गिरेगा. न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग ने सुबह में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. बादल छंट जाने से उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं झारखंड की ओर बढ़ रही हैं. जिसका सीधा असर तापमान पर पड़ेगा.
Also Read: ISRO ने अंतरिक्ष में रचा इतिहास, SpaDex मिशन की सफल लांचिंग