रांची। संभावित कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने के लिए झारखंड सरकार के द्वारा लगाए गए साप्ताहिक लाॅकडाउन का असर आज झारखंड में देखने को मिल रहा है। राज्य के विभिन्न जिलों में सड़कें सुनसान हैं। बाजार बंद हैं। रांची के कोकर, लालपुर, डंगराटोली, प्लाजा चौक, मेन रोड, डोरंडा, अशोक नगर, हरमू, हीनू, रातू रोड, मोरहाबादी, बूटी मोड़ और कांटाटोली में सड़कें आम दिनों की अपेक्षा काफी सुनसान दिख रही है। इन इलाकों में कहीं भी सब्जी मंडी या दुकान नहीं खुली है। वहीं लोग भी सड़कों पर कम दिख रहे हैं। सड़कों पर कई स्थान पर पुलिस की चेकिंग हो रही है।
सड़क पर अकारण निकलने वाले वाहन चालकों से पूछताछ भी की जा रही है। लाॅकडाउन में पैदल भी बिना कारण के घर से बाहर निकलने की मनाही है। इसके साथ ही आज पूरे शहर में मास्क के लिए अभियान चलाया जाएगा। बता दें कि इससे पूर्व के साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान रविवार को कई लोग वैक्सीन लेने के नाम पर शहर में घूमते हुए पकड़े गए। मगर बड़ी बात यह है कि इस रविवार को राजधानी रांची में वैक्सीन की कमी के कारण केवल एक स्थान पर वैक्सीनेशन हो रहा है। ऐसे में लोग भी पूरी तरह से अपने घर में कैद रहेंगे। जहां पहले साप्ताहिक लाॅकडाउन में दूध और ब्रेड की दुकान नहीं खुली थी, वहीं इस लाॅकडाउन में इन्हें भी छूट मिली है।