Ranchi : सिरमटोली में रैंप विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. रांची बंद को सार्थक रूप देते हुए आदिवासी संगठनों के बंद समर्थक राजधानी के ग्रामीण इलाकों को पहले बंद कराया. इसके बाद धीरे-धीरे शहरी क्षेत्र में इसका असर दिखने लगा. सुबह करीब सवा ग्यारह बजे तक राजधानी की सड़कों पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. बंद का माहौल पूरी तरह से सड़कों पर दिखने लगा. सुबह-सुबह कुछ दुकानदारों ने अपनी प्रतिष्ठान को खोला भी था, लेकिन बंद समर्थकों को देखते ही तुरंत बंद कर दिया. कई जगहों पर बंद समर्थकों ने जबरन दुकाने बंद कराया है. हर जगह पर बंद सर्मथक आगजनी कर सड़कों पर आवामन को पूरी तरह से ठप कर दिए है. हर चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती के बावजूद बंद समर्थक जमकर मनमानी कर रहे है. डीएसपी से लेकर थानेदार और अतिरिक्त बलों की तैनाती हुई है.
चौक-चौराहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रांची बंद के मद्देनजर राजधानी के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती सुबह से है. बंद समर्थक पुलिस प्रशासन के समक्ष जमकर नारेबाजी कर रहे है. रांची जिला पुलिस बल के अलावा रैप, जैप समेत अन्य कंपनी तैनात हुई है.
हिनू चौक पर वाहनों के आवागमन पर रोक
हिनू चौक पर बंद समर्थकों द्वारा वाहनों के आने जाने को रोक लगाया गया है. किसी भी प्रकार की वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. एयरपोर्ट जाने वाले यात्री पैदल हिनू चौक से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंच रहे है. सबसे ज्यादा बंद से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Also Read : रांची बंद : आदिवासी संगठन ने लोवाडीह चौक किया जाम, आवागमन को रोका
Also Read : क्रिकेट का महाकुंभ आज से शुरू, नये कप्तान और नियमों के साथ तैयार है लीग का 18वां सत्र