चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मण्डल के अंतर्गत आने वाले गोविंदपुर में सुबह 09:45 बजे से टाटा हल्दीपुखुर रेल खंड के तालाबुरु रेलवे फाटक में सुबह 06:45 बजे से और खड़गपुर रेल मंडल के घाटशीला व ढालभूमगढ़ स्टेशनों के बीच स्थित चिरुगुड़ा के समीप संतालियों ने सुबह आठ बजे से रेल चक्का जाम कर दिया।
उनकी मांगों में संताल भाषा को प्रथम राजभाषा का दर्जा देने, अलग से संताली एकेडमी का गठन करने, संताली भाषा का ऑलचिकि लिपि से पुस्तकों का मुद्रण एवं पठन-पाठन आरंभ करने, संताली शिक्षकों की बहाली शामिल है।
इस वजह से ट्रेन नंबर 08131 टाटानगर बदामपहाड़ मेमू स्पेशल किलोमीटर पोल नंबर 258 के 17 पास खड़ी थी। वही ट्रेन नंबर 15022 गोरखपुर शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन को टाटा स्टेशन में 09:37 बजे से रोककर रखा गया है। ट्रेन नंबर 22905 ओखा शालीमार एक्सप्रेस को टाटा स्टेशन में कंट्रोल कर रखा गया है। ट्रेन नंबर 12809 सीएसएमटी हावड़ा मुंबई मेल को टाटा में रोक कर रखा गया है।
ट्रेन नंबर 12129 पुणे हावड़ा आज़ाद हिन्द एक्सप्रेस को चक्रधरपुर में सुबह 09:57 बजे से कंट्रोल कर रखा गया है। ट्रेन नंबर 18029 एलटीटी शालीमार कुरला एक्सप्रेस को सुबह 09:49 बजे से राउरकेला में कंट्रोल कर रखा गया है । ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस को राउरकेला स्टेशन में कंट्रोल कर रखा गया है। रेल चक्का जाम होने के कारण रेलवे लंबी दूरी की कंट्रोल कर रखी गई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है।
इसी के साथ खड़गपुर टाटानगर डिवीजन के धालभूमगढ़ के पास चिरुगोड़ा रेलवे स्टेशन में ओलचिकी हुल बायसी समर्थकों ने रेल ट्रैक जाम किया है। सुबह 9 बजे से लगभग 300 समर्थकों ने रेल ट्रैक को जाम किया है।
इसके चलते धालभूमगढ़ व घाटशिला स्टेशन पर अप व डाउन लाइन की ट्रेनें खड़ी रहीं। गौरतलब है कि ओलचिकी हूल बैसी संगठन अपने चार सूत्री मांगों को लेकर आज मंगलवार को झारखंड बंद का आह्वान किया है, जिसका कई जगहों पर असर देखने को मिल रहा है।
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.