नई दिल्ली: ईडी की टीम सोमवार सुबह से ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर दबिश कर रही है. बता दें कि ED की टीम जमीन घोटाले मामले में हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर उनसे पूछताछ करने पहुंची थी. पर वह घर पर नहीं मिले. आखिरकार ईडी की टीम सीएम के घर से निकली है. बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम सीएम हेमंत सोरेन के आवास से कुछ दस्तावेज और एक HR नंबर वाली बीएमडब्ल्यू कार अपने साथ ले गई है. वहीं ईडी के अधिकारी दिल्ली एयरपोर्ट पर भी नजर बनाए हुए हैं. बता दें कि 27 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली पहुंचे थे.

इस बीच सीएम हेमंत सोरेन ने ED को एक ईमेल भेज कर कहा है कि वह 31 जनवरी को दोपहर 1 बजे अपने रांची स्थित आवास पर पूछताछ में शामिल होंगे. बता दें कि 20 जनवरी को ईडी की टीम ने सीएम से पूछताछ की थी. जिसके बाद ईडी ने 22 जनवरी को एक और समन जारी करते हुए उनसे पूछताछ के लिए 27 से 31 जनवरी का वक्त मांगा था.

Share.
Exit mobile version