New Delhi : आज मंगलवार 7 जनवरी को सुबह नेपाल, भारत और तिब्बत में भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेपाल में भूकंप की तीव्रता 7.1 रही, जबकि तिब्बत में इसकी तीव्रता 6.8 मापी गई. भारत के बिहार, सिक्किम, और उत्तर बंगाल के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस हुए. बिहार के मोतिहारी और समस्तीपुर समेत अन्य इलाकों में सुबह लगभग 6:40 बजे यह घटना घटी, और झटके लगभग पांच सेकंड तक रहे.
तिब्बत में था केंद्र, नेपाल-भूटान में भी प्रभाव
हालांकि, इस भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान होने की खबर नहीं है. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, नेपाल में भूकंप की तीव्रता 7.1 थी. तिब्बत का भूकंप 6.8 तीव्रता का था. इस भूकंप का प्रभाव नेपाल, भूटान और भारत के अन्य हिस्सों में भी महसूस हुआ.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
विशेषज्ञ बताते हैं कि भूकंप धरती के अंदर मौजूद सात टेक्टोनिक प्लेट्स के टकराने के कारण आते हैं. ये प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं, और जब इनमें से दो प्लेट्स आपस में टकराती हैं, तो धरती हिलने लगती है, जिसे भूकंप कहा जाता है. भूकंप की तीव्रता को रिक्टर स्केल पर मापा जाता है, जो 1 से 9 तक होती है.
इमारतों के ढहने व पाइपलाइन फटने का खतरा
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता के अनुसार उसके प्रभाव में अंतर होता है. उदाहरण के लिए, 7 से 7.9 की तीव्रता पर इमारतों के ढहने और पाइपलाइनों के फटने की संभावना होती है, जबकि 9 या उससे अधिक की तीव्रता पर भारी तबाही और सुनामी का खतरा हो सकता है.
Also Read: जमानत के बाद भी जेल गये प्रशांत किशोर… जानिये क्यों
Also Read: Aaj Ka Rashifal, 07 January 2025 : मेष से मीन तक जानें आज का राशिफल
Also Read: पूर्व PM एचडी देवेगौड़ा बाबानगरी में, लिया भोलेनाथ का आशीर्वाद
Also Read:Aaj Ka Rashifal, 07 January 2025 : मेष से मीन तक जानें आज का राशिफल
Also Read: रिलायंस ने पेश की नई एनर्जी ड्रिंक, ग्लूकोज और असली नींबू के रस की खूबियों से भरपूर
Also Read: नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का खुलासा
Also Read: बाबा बैद्यनाथ की शरण में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, गर्भगृह में की पूजा-अर्चना