मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले के नगर थाना क्षेत्र के बलुआ इलाके में बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को कुचल दिया, जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई और तीन लोग जख्मी हो गए. घटना के बाद सड़क पर जमकर बवाल मचा और लोगों ने कार चालक को पकड़कर बेरहमी से पीटा.
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह के समय हुई जब एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खड़े 4 लोगों को कुचल दिया. घटना में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि तीन लोग जख्मी हो गए. घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार की वजह से यह हादसा हुआ है. कार में एक परिवार के कुछ सदस्य बैठे थे और उनका ड्राइवर गाड़ी चला रहा था. लोगों का दावा है कि कार का ड्राइवर नशे में था.
हादसे के बाद कार का चालक भीड़ के हत्थे चढ़ गया. भीड़ ने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी. किसी तरह मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को भीड़ के चंगुल से बचाया है. कार चालक का इलाज अस्पताल में चल रहा है और वो बेहोशी की हालत में है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. मधुबनी के एसपी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आरोपी कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक का एक पैर कटकर हुआ अलग