देवघर : जसीडीह में सोमवार को एक युवक की लाश बरामद की गई है। मामला जसीडीह थाना क्षेत्र के संथाली मुहल्ले का है। मरने वाले की पहचान गुड्डु यादव के रूप में की गई है। वह डुमरिया का रहने वाला था। इंडियन ऑयल टर्मिनल में चलने वाले टैंकर में उपचालक का काम करता था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। SI अविनाश गौतम के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला।
इसके बाद इसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया गया कि युवक गांव में किराये का कमरा लेकर रहता था। युवक के साथ रहने वाला एक और व्यक्ति रविवार को काम के सिलसिले में बाहर गया था। सोमवार की सुबह दूसरा व्यक्ति वापस लौटा। वह दरवाजे पर खड़े होकर आवाज लगाता रहा लेकिन दरवाजा नहीं खुला।
इसके बाद उसने खिड़की खोल कर देखा तो अंदर उसके साथी का शव फंदे से लटक रहा था। इसके बाद मामले की सूचना पड़ोस के लोगों को दी गई। इसके बाद पुलिस की टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के बारे में कुछ कहा जा सकेगा। युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे।