पटना: पूर्णिया पुलिस के एक थाने के चालक ने गश्त के दौरान पेट्रोल पंप के आफिस में चोरी कर ली. और यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में अब तेजी से वायरल हो रहा है. मामला मीरगंज थाने में कार्यरत गश्ती वाहन के चालक से जुड़ा है. जिसने एक पेट्रोल पंप से 2 लाख 41 हजार रुपये चोरी कर ली. बता दें कि वह थाना में निजी चालक के रूप में काम करता था. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम गश्त के दौरान मीरगंज थाने की पुलिस जीप सरसी-कुर्सेला स्टेट हाईवे पर पावरग्रिड से पूरब मीरगंज फ्यूल सेंटर के पास वाहनों की जांच कर रही थी. इस दौरान ड्यूटी में तैनात चालक पेट्रोल पंप के कर्मियों से उनके आफिस में बातचीत करते हुए देखा गया. मौका मिलते ही दराज में रखे 2 लाख 41 हजार रुपये लेकर चलता बना. घटना का खुलासा गुरुवार की सुबह तब हुआ जब पेट्रोल का ऑर्डर देने के लिए दराज खोला गया. पंप मालिक दराज से 2 लाख 41 हजार रुपये गायब देख दंग रह गए. पेट्रोल पंप मालिक ने स्थानीय लोगों के सामने पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो उसमें साफ दिख रहा था कि मीरगंज थाने की गाड़ी का चालक दराज से पैसे निकाल रहा है. पेट्रोल पंप मालिक दिनकर यादव ने इसकी सूचना मीरगंज थाना प्रभारी को दी और सीसीटीवी फुटेज दिखाया.