रांची: टोक्यो ओलंपिक 2020 में महिला हॉकी सेमीफानल मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय समय के अनुसार दोपहर 03:30 बजे से मैच शुरु हो चुका है. भारती महिला टीम के सामने अर्जेंटीना की टीम है. मैच शुरू होने के कुछ देर बाद ही भारत की तरफ से गुरजीत कौर ने एक गोल दाग दिया. फर्स्ट क्वार्टर तक भारत ने बढ़त बनाए रखा. सेकंड क्वार्टर अर्जेंटीना की ओर से बी मारिया नोएल ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर मैच को बराबरी पर ला दिया. थर्ड क्वार्टर में फिर अर्जेटीना की ओर से बी मारिया नोएल ने गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी, जो मैच के अंत तक बरकरार रही.
शुरूआती तीन मैचों में हार
टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) की शुरुआत भारतीय महिला हॉकी टीम लिए अच्छी नहीं रही. शुरूआती तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा. 24 जुलाई को भारतीय टीम पहला मैच नीदरलैंड से 5-1 से हार गई थी. 26 जुलाई को खेले गए दूसरे मैच में भारतीय टीम को जर्मनी से 2-0 से हार मिली थी. 28 जुलाई को खेले गए तीसरे मैच में भी ग्रेट ब्रिटेन के हाथों भारतीय टीम को 4-1 से पराजय का सामना करना पड़ा.
जीत का सिलसिला
30 जुलाई को खेले गए चौथे मैच में भारतीय टीम को टोक्टो में पहली जीत मिली. भारतीय टीम ने आयरलैंड को 0-1 से हराया. 31 जुलाई को खेले गए 5वें मैच में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रिका को 3-4 से मात दी. भारतीय टीम ने जीत का सिलसिला क्वार्टर फाइनल तक जारी रखा. दो जुलाई को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 0-1 से हराया. टोक्टो ओलंपिक 2020 में खेले गए 6 मैचों में भारतीय टीम कि मिडपिल्डर निक्की प्रधान और डिफेंडर सलीमा टेटे का प्रदर्शन अच्छा रहा है.