गिरिडीह : तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश होने के बाद गुरुवार की सुबह मूसलाधार बारिश से गांवा प्रखंड में घाघरा नदी पर बना डायवर्सन बह गया. घाघरा नदी का यह डायवर्सन पटना-पिहरा मेनरोड को कनेक्ट किये हुए था. डायवर्सन बहने के बाद से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बीते कुछ दिनों से सड़क निर्माण की वजह से इस डायवर्सन के माध्यम से आवागमन अधिक हो रहा था.
पिहरा मालडा से गांवा बाजार जाने वालों के लिये यह रास्ता सुलभ था. इस डायवर्सन के रास्ते ही सटगांवा और कोडरमा जाने का शार्ट रास्ता भी था. लिहाजा, इस डायवर्सन के बहने के बाद लोगो की परेशानी काफी बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि डायवर्सन तीन माह पहले ही बना था. मगर, मानसून की पहली बारिश भी ये नहीं झेल पाया.
इधर, तीन दिनों से हो रहे बारिश के कारण ही गिरिडीह के शहरी इलाके के समीप उसरी नदी भी उफान पर है. लगातार हो रहे बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ा है. तो शहर में पेयजलापूर्ति योजना का स्रोत खंडोली डैम का भी जलस्तर बढ़ गया है.