रांची : निजी स्कूलों के संचालकों को एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को शिक्ष मंत्री जगरनाथ महतो से मिला। स्कूल संचालकों ने कहा कि स्कूल बंद होने से आर्थिक तंगी आ चुकी है। अगर जल्द स्कूल नहीं खुले तो विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों के भी जीवन में बड़ा असर पड़ेगा। कई शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे। उन्हें रोजी रोटी शिक्षा का मंदिर छोड़ ठेले पर सब्जी बेचने पड़ेगी या फिर समोसे निकालने पड़ेंगे। शिक्षा मंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को स्कूल खोलने के संकेत दिए हैं। हालांकि स्कूल कब से खुलेंगे इस पर स्पष्ट निर्णय नहीं हो पाया है। बैठक के बाद ही इस पर स्पष्ट निर्णय लिए जाएंगे। वहीं स्कूल खोलने के आश्वासन के बाद स्कूल संचालक के सदस्यों के चेहरे में खुशी देखने को मिल रही है। स्कूल संचालकों की मानें तो मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि फरवरी में स्कूल खुल जाएंगे।
वहीं अभिभावक मंच के अजय राज ने कहा कि बच्चों के स्कूल खुलने चाहिए लेकिन शिक्षा के साथ उनका स्वास्थ्य भी जरूरी है। बच्चों के वैक्सीनेशन पूरा हो जाने तक इसका इंतजार करना चाहिए था।