रांची। झारखंड राज्य शिक्षा परियोजना परिषद की निदेशक किरण कुमारी पासी ने आदेश जारी कर कहा है कि जिला, प्रखंड और सरकारी स्कूलों में लगी 41 हजार बायोमैट्रिक को 15 अगस्त से पहले दुरुस्त कर लिया जायेगा।
इस संबंध में शनिवार को उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखा है। आदेश में कहा गया है कि मेसर्स मंत्र सॉफ्टेक (इंडिया) प्रा लिमिटेड द्वारा आपके जिले में उपलब्ध कराए गए बायोमैट्रिक अटेंडेंस डिवाइस का सीएएमसी का कार्य किया जा रहा है। कंपनी का 15 अगस्त को सीएएमसी समाप्त हो जाएगी। निदेशक ने आदेश दिया है कि जिले, प्रखंड और विद्यालय में खराब पड़े सभी मंत्र बायोमैट्रिक डिवाइस को सीएएमसी समाप्त होने से पूर्व मरम्मत करा लें।