साहेबगंज: राजमहल नया बाजार से मिर्जाचौकी तक जर्जर मुख्यमार्ग सड़क का निर्माण पथ निर्माण के माध्यम से होगा. इसकी जानकारी मंगलवार को राजमहल विधायक अनंत ओझा को एनएचएआई के परियोजना निदेशक शरद सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि एनएचएआई द्वारा राजमहल नया बाजार से मिर्जाचौकी तक कि जर्जर सड़क निर्माण को लेकर 45 करोड़ की लागत से निविदा प्रकाशित कर दिया गया था. केंद्रीय स्तर पर यह तय हुआ कि एनएचएआई, भारत सरकार, राज्य सरकार के पथ निर्माण विभाग को 45 करोड़ की राशि सौपेंगी. उन्होंने बताया कि एनएचएआई पथ निर्माण विभाग को यह राशि देने के लिए पत्र के माध्यम से सूचित किया है. साथ ही बताया कि पथ निर्माण विभाग के अलावा एनएचएआई एनएच-80 में पड़ने वाले जर्जर सड़क का निर्माण कराएगी.
पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार से भी दूरभाष पर बात की
राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने एनएचएआई के परियोजना निदेशक शरद सिंह को कहा कि पथ निर्माण विभाग से समन्वय बनाकर नया बाजार राजमहल से मिर्जाचौकी तक कि जर्जर सड़क निर्माण को लेकर प्रक्रिया में तेजी लाए. इसको लेकर राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने राज्य के पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार से भी दूरभाष पर बात की. सड़क निर्माण प्रक्रिया को एनएचएआई के साथ बात करके पथ निर्माण विभाग सड़क निर्माण को लेकर प्रकिया में तेजी लाये. सड़क निर्माण को लेकर पथ निर्माण द्वारा जल्द निविदा प्रक्रिया प्रकाशित करके सड़क निर्माण का काम शीघ्र शुरू करने के दिशा में प्रयास हो. विधायक ने साहेबगंज और राजमहल की और भी पीडब्ल्यूडी की जर्जर सड़क निर्माण को लेकर उन्हें जानकारी दिया. पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने विधायक को भरोसा दिया कि शीघ्र सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: डायलिसिस यूनिट और कुपोषण केंद्र मरीजों के लिए बनेगा वरदान : बन्ना गुप्ता