Joharlive Team
रांची। राज्य में सक्रिय पीएलएफआई के कुल सात वांछित हार्डकोर उग्रवादियों की तस्वीर सहित सूची जारी की है। झारखंड पुलिस मुख्यालय ने आज यह सूची जारी की है। इसके अतिरिक्त उन उग्रवादियों को गिरफ्तार तथा उनके द्वारा अर्जित संपत्ति की सूचना देने वालों को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है। इस सूची में सबसे पहले सुप्रीमो दिनेश गोप का नाम है। दिनेश गोप की तस्वीर को लेकर पूर्व में कई संसय बना हुआ था, जो अब स्पष्ट हो चुका है। दिनेश गोप को जिंदा या मुर्दा पकड़ाने वाले को 25 लाख का इनाम राशि भी रखा गया है।
हार्डकोर उग्रवादियों की जानकारी दे सकते है डीआईजी, एसएसपी, एसपी और स्थानीय थाना को
झारखंड पुलिस ने जिन पीएलएफआई हार्डकोर उग्रवादियों की तस्वीर और इनाम की राशि जारी की है। उसके बारे में स्थानीय पुलिस को अथवा पुलिस उप-महानिरीक्षक द0छो0क्षेत्र को 9431706118 पर, वरीय पुलिस अधीक्षक रॉची को 9431706136 पर, पुलिस अधीक्षक खूंटी को 9431706116 पर, पुलिस अधीक्षक गुमला को 9431706376 पर, पुलिस अधीक्षक सिमडेगा को 9431116444 पर, तथा पुलिस अधीक्षक चाईबासा को 9431706451 पर सूचित करे। सूचना देने वाले को उग्रवादियों के नाम के सामने अंकित राशी से पुरस्कृत किया जायगा तथा उनकी पहचान भी गोपनीय रखी जायगी।
इन-इन पीएलएफआई उग्रवादियों की सूची हुई है जारी
- दिनेश गोप, पिता-कमेश्वर गोप, सा0-लापा मोरहाटोली, थाना-कर्रा, जिला -खूंटी।
ईनाम की राशि-25,00,000/(पच्चीस लाख रूपये मात्र) - जिदन गुडि़या पिता-बुधराम मांझी उर्फ बुधराम गुडि़या, ग्राम-कोवाकरंज टोली, थाना-तोरपा (तपकरा ओ0पी0) जिला-खूंटी।
ईनाम की राशि- 15,00,000/(पंद्रह लाख रूपये मात्र) - तिलकेश्वर गोप उर्फ-राजेश गोप, पिता-लघुन गोप, ग्राम-बकसपुर किनुटोली, थाना-कर्रा, जिला-खूंटी।
ईनाम की राशि- 10,00,000/(दस लाख रूपये मात्र) - अवधेश कुमार जयसवाल उर्फ अबोध कुमार जयसवाल उर्फ-चूहा उर्फ- बिहारी, सा0 -चिकसौरा बाजार, थाना -चिकसौरा, जिला – नालन्दा, बिहार।
ईनाम की राशि- 02,00,000/(दो लाख रूपये मात्र) - अजय पूर्ति, पिता-खेत्रो पूर्ति, ग्राम – गंडामंडा,थाना – मुरहू, जिला -खूंटी।
ईनाम की राशि- 02,00,000/(दो लाख रूपये मात्र) - सनिचर सुरीन पिता-चरका सुरीन, थाना-कामडारा, जिला-गुमला।
ईनाम की राशि- 02,00,000/(दो लाख रूपये मात्र) - मंगरा लुगून उम्र-25-26 वर्ष, पिता-बासुन लुगून सा0-जलासर, बुरूटोला, थाना-बदगांव, जिला-पश्चिम सिंहभूम।
ईनाम की राशि- 02,00,000/(दो लाख रूपये मात्र)