चक्रधरपुरः चक्रधरपुर रेल मंडल के गोईलकेरा पोसैता रेलवे स्टेशनों के बीच कारो नदी ब्रिज के समीप शनिवार की देर शाम को रेल लाइन में डेटोनेटर ब्लास्ट हुआ. इसके बाद नक्सली घटना की आशंका में इस हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग में दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. जानकारी के मुताबिक शाम के समय गोईलकेरा की ओर आ रही उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के पायलट ने रेलवे लाईन में डेटोनेटर ब्लास्ट की आवाज सुना और गोईलकेरा रेलवे स्टेशन और रेलवे कंट्रोल को दी.

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रेलवे ट्रैक में विस्फोट की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा ट्रेनों का परिचालन रोक दिया. इसके बाद रेल प्रशासन ने पेट्रोलिंग स्पेशल ट्रेन से आरपीएफ की स्पेशल फोर्स कोरस कमांडों की हथियारों से लैस एक टुकड़ी को घटना स्थल के लिए रवाना किया.  गोईलकेरा स्टेशन से जिला पुलिस और सीआरपीएफ जवान घटना स्थल पहुंचे. सुरक्षाबलों ने जांच किया तो पटरी पर बम नहीं बल्कि रेलवे द्वारा लगाया जाने वाला डेटोनेटर का अवशेष मिला.

जिसके बाद रेल प्रशासन ने विभिन्न विभागों से इस मामले में जानकारी लिया तो पता चला कि इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने घने कोहरा के कारण ट्रेन की स्पीड कम करने के लिए डेटोनेटर लगा रखा था, लेकिन इसकी जानकारी सभी विभागों को नहीं थी. इसी वजह से पटरी पर हुए ब्लास्ट के बाद पुरे मंडल मुख्यालय में हडकंप मच गया और रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन भी रोक दिया गया. ज्ञात हो कि रेल लाइन में लगाया जाने वाला डेटोनेटर रेल इंजन के पहिए के दवाब से ही फटता है और जोरदार आवाज होती है. रेलवे के जांच के बाद करीब दो घण्टे बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ

Share.
Exit mobile version