रांची। उपायुक्त छवि रंजन ने शुक्रवार को जिले में कोविड-19 से मृतक आश्रितों को मुआवजा भुगतान को लेकर समीक्षा बैठक की। वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर दीपक दुबे, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू अजय कुमार, अपर समाहर्त्ता राजेश बरवार, एलआरडीसी, राजीव कुमार उपस्थित थे।

बैठक के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने कोविड-19 मृतक आश्रितों को मुआवजा भुगतान हेतु प्राप्त आवेदनों की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लंबित और निष्पादित आवेदनों की जानकारी ली।

1042 आश्रितों को किया गया भुगतान

रांची जिले में कोविड-19 मृतक आश्रितों के कुल 1042 आवेदनों की स्वीकृति के बाद भुगतान किया गया है। बैठक के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने दूसरे जिले के आवेदन को लेकर संबंधित जिले को मुआवजा भुगतान हेतु आवेदन अग्रसारित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

उपायुक्त छवि रंजन ने एलआरडीसी ऑफिस से वापस आए आवेदनों को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को संबंधित आवेदनों पर आगे की कार्यवाही करने हेतु संबंधित अंचलाधिकारियों को निर्देशित करने को कहा।

वैसे आवेदन जिनमें मृतक का पूरा पता उपलब्ध नहीं कराया गया है, इस पर उपायुक्त ने संबंधित अस्पताल से संपर्क कर पूरी जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने जानकारी प्राप्त होने के बाद एसडीओ को अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित सीओ को निर्देशित करने को कहा। सीडीएसी में लंबित मामलों पर बैठक कर निर्णय लेने के बाद उपायुक्त द्वारा एलआरडीसी को जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

Share.
Exit mobile version