रांची। उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को ‘कैच द रेन’ अभियान से संबंधित बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपविकास आयुक्त विशाल सागर, निदेशक एनईपी सीमा सिंह, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञ जलछाजन, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल पश्चिम और जिला समन्वयक उपस्थित थे।
बैठक के दौरान उपायुक्त छवि रंजन द्वारा संबंधित विभाग से जिले के सभी जल स्त्रोतांे का भंडार बनाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी संबंधित विभाग को अपने-अपने आकडें़ को आईएमआईएस में प्रवृष्टि करने को कहा। साथ उपायुक्त द्वारा कैच द रेन अभियान को लेकर अधिक से अधिक जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार करने का भी निदेश दिया गया।
‘कैच द रेन’ भारत सरकार की राष्ट्रीय जल मिशन का एक महत्वपूर्ण अभियान है। जिसका मुख्य उदेश्य जल संसाधन विकास और प्रबंधन के माध्यम से जल के संरक्षण, उसकी न्यूनतम बर्बादी और सम्यक समान वितरण करना है।