जामताड़ा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय ने विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन को लेकर सभी गठित कोषांगों के वरीय, नोडल एवं प्रभारी पदाधिकारी के अलावा सभी कर्मी, मतदान दलों, पुलिस पदाधिकारी, सुरक्षा बलों सहित विधानसभा निर्वाचन कार्य में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से शामिल अन्य सभी अधिकारियों एवं सुरक्षा बलों के प्रति अपने आभार को प्रकट करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी. उन्होंने कहा कि सभी स्तरों पर टीम भावना से कार्य किया गया, जिससे चुनाव कार्य शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न हुआ है जिले के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में जिले के समस्त मतदाताओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी एवं सहभागिता निभाई. जिससे पूरे झारखण्ड में जामताड़ा जिला अंतर्गत 08 नाला विधानसभा राज्यभर में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत (80.56 प्रतिशत) के साथ प्रथम स्थान पर रहा तथा ओवरऑल जिला में भी जामताड़ा सर्वाधिक मतदान प्रतिशत (77.61 प्रतिशत) के साथ पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर रहा.
इसका समस्त श्रेय मतदाताओं को जाता है, इसके लिए उन्होंने सभी के प्रति आभार जताया. उपायुक्त ने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के संपन्न होने में हमारे मीडिया बंधुओं का सहयोग सराहनीय है, उपायुक्त ने सभी मीडिया बंधुओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं. इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि समावेशी मतदान को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पहली बार जिले के नगर परिषद, मिहिजाम क्षेत्र अंतर्गत स्नेहपुर हांसीपहाड़ी कुष्ठ कॉलोनी के कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं के लिए सहायक मतदान केन्द्र (मतदान केन्द्र सं० 362 (क), सामुदायिक भवन हांसीपहाड़ी, मिहिजाम) बनाया गया. जिसे पूरी तरह सुसज्जित किया गया, जिसमें शत-प्रतिशत कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं ने पूरे उत्साह और उमंग से अपना मतदान किया.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.