राँची: झारखण्ड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पर गोड्डा जिला में प्रतिनियुक्त जवान ने मारपीट का आरोप लगाया है।जवान का नाम समर सुमर ठाकुर है और वह 2017 बैच का सिपाही है। जवान समर सुमर ठाकुर अपराध अनुसंधान विभाग में ट्रेनिंग के लिए आया हुआ था। और जवान की ठहरने की व्यवस्था पुलिस मेंस एसोसिएशन के क्लब हाउस में किया गया था।
सोमवार की रात को झारखण्ड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पांडे ने जवान के साथ अभद्र व्यवहार किया और धमकी दिया।साथ ही दौड़ा दौड़ाकर पीटा है।पिटाई का खुद वीडियो बनाया है।जवान एक ने दो वीडियो जारी किया है।एक पिटाई का दूसरा वीडियो में कहा कि राकेश पांडे ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया है और कहा कि तुम लोग की नौकरी हमारे रहमो करम पर है।और दौड़ दौड़ाकर पिटाई किया है वहीं जवान ने कहा कि राकेश कुमार पांडे की अभद्र व्यवहार की वजह से रात में ही क्लब हाउस छोड़ना पड़ा।
इधर इस मामले पर राकेश कुमार पांडे ने कहा कि सारे आरोप निराधार हैं और कांस्टेबल कल रात को नशा में चूर था। राकेश पांडेय ने कहा कि कांस्टेबल स्वर्गीय रामानंद तिवारी जी के मूर्ति के पास बैठकर मोबाइल से बात कर रहा था। कांस्टेबल को मना करने पर कॉलर पकड़ लिया और बदतमीजी करने लगा। फिलहाल इस मामले को लेकर थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है।