रामगढ़ : रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र से मुरी सिल्ली पथ को जोड़ने वाले मार्ग पर पुल जर्जर हो चुका है. रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश से सड़क का हाल बेहाल हैं. वहीं पुल पर बने गड्ढे हादसों को आमंत्रण दे रहे है. जबकि इसी सड़क से प्रतिदिन सैंकड़ों वाहनों का आवागमन होता है. इतना ही नहीं डीवीसी चौक से मुरी पथ पर बना पुल भी धीरे धीरे जर्जर होते जा रहा है. जगह जगह गड्ढों में पानी भर जा रहा है. लोगो को यह पता नहीं चल पाता कि कहां रोड है और कहां गड्ढा. इस चक्कर में लोगों की गाड़ियां फंस जा रही है. जिससे कि हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. इसके बावजूद विभाग की नजर इस ओर नहीं है.
इस रोड पर इमरजेंसी वाहनों को आवागमन में बहुत परेशानी हो रही है. पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी इस ओर झांकने भी नहीं आते. समाजसेवी सह आजसू पार्टी के युवा नेता प्रभात कुमार ने कहा कि यहां पर सड़क का जाम होना अब आम बात हो चुकी हैं. मरीज लेकर जाने वाले एंबुलेंस भी जाम में फंस रही है. चूंकि गड्ढों के कारण वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. आए दिन यहां सड़क हादसा हो रहा है. बता दें कि यह मार्ग कई सुदूरवर्ती गांवों को जोड़ता हैं. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते पथ निर्माण विभाग इसकी मरम्मत नहीं कराता है तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.