रांची: स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए विभाग बीमारियों को लेकर स्पेशल पैकेज बना रहा है. वहीं जिन बीमारियों की रोकथाम के लिए अलग से फंड की जरूरत है वह भी उपलब्ध करा रहा है. इस कड़ी में सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए स्वास्थ्य योजनाओं के तहत कुल 50 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. इस राशि का उपयोग मुख्यमंत्री गम्भीर बीमारी उपचार योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क डायग्नोस्टिक व रेडियोलॉजी जांच, मुख्यमंत्री निःशुल्क सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैन्सर स्क्रीनिंग योजना के अलावा मुख्यमंत्री कालाजार उन्मूलन योजना के लिए किया जाएगा. ये सभी योजनाएं वैसी योजनाएं है जिसके लिए सरकार अलग से फंड दे रही है. जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग व इलाज की सुविधा मुहैया कराई जा सके.
इन्हें मिलेगा योजना का लाभ
योजनाओं के तहत राज्य के विभिन्न जिलों में मेडिकल सेवाओं को सुधारने और गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का उद्देश्य है. मुख्यमंत्री कालाजार उन्मूलन योजना के तहत साहेबगंज, गोड्डा, पाकुड़ और दुमका जिलों को प्राथमिकता दी गई है. योजना के अंतर्गत ऐसे मरीजों को अनुदान दिया जाएगा जिनकी वार्षिक आय लगातार तीन वर्षों तक 8 लाख रुपये से कम रही है. सरकार के इस कदम से राज्य सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने और गरीब व जरूरतमंद लोगों को बेहतर मेडिकल सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है. जिससे कि बीमारियों को जड़ से खत्म करने में मदद मिलेगी. वहीं लोगों को बीमारियों में होने वाले खर्च से छुटकारा मिलेगा. बता दें कि सरकार इन योजनाओं के लिए पहले भी लगभग 50 करोड़ रुपए दे चुकी है.

Share.
Exit mobile version