Joahrlive Team
देवघर। कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन के दौरान किसी प्रकार की बड़ी गैदरिंग को इजाजत नहीं है। लॉक डाउन-4 में थोड़ी शिथिलता बरते जाने के साथ ही लोगों की भीड़ बाजारों की ओर उमड़ पड़ी। कोरोना संक्रमण काल में सामाजिक दूरियों के अनुपालन की धज्जियाँ उड़ायी जा रही है।
जिला प्रशासन द्वारा शिथिलता बरते जाने के साथ ही लोगों ने मानकों को किनारे रख बाजारों की ओर उमड़ पड़े । हालात यह कि शहर का मुख्य बाजार स्थल आज़ाद चौक पर खरीदारों के लिए लोगों की ऐसी भीड़ उमड़ पड़ी है जिसे देखकर नहीं लगता कि इनमें से किसी को सामाजिक दूरी अनुपालन की समझ है।
शहर का आज़ाद चौक मुख्य बाजार है और यहाँ एक तरफ़ फल और सब्जी की मंडी और पूजन सामग्रियों की दुकानें है। दोनों किनारे कपड़े-प्रसाधन सहित अन्य सामग्रियों की बड़ी-बड़ी दुकानें है, जहां आम दिनों अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है । चूँकि आज़ाद चौक की गलियां तंग हैं और इस पथ पर एकबारगी लोगों के उमड़ने से आवाजाही की मुश्किलें होती है।
शिथिलता बरते जाने की सूचना आम होते ही आज़ाद चौक सहित पूरे बाजारों में लोगों की भीड़ एकबारगी उमड़ पड़ी है। शुक्रवार को बट-सावित्री की पूजा होने के कारण भी लोग यहाँ प्रयुक्त होने वाले सामग्रियों के खरीद के लिए उमड़ पड़े हैं। ऐसे में कोरोना प्रसार की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।