रांची : सिक्योरिटी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष के द्वारा मंगलवार को मोहराबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें अपनी मांगों को लेकर समानता कंपनी के खिलाफ और झारखंड के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता के ऊपर वादाखिलाफी के आरोप के साथ अपनी मांगों को पूरा करने के लिए आगे की रणनीति साझा की।

संघ के अध्यक्ष ने कहा कि मंत्री बन्ना गुप्ता ने निष्कासित 155 स्क्यिोरिटी कर्मचारियों को वापस काम पर लाने वादा किया, इसके बावजूद अभी तक किसी को काम नहीं मिला। परिवार का भरण पोषण करना भी मुश्किल हो गया है। मोबिन अंसारी ने कहा कि एक लंबे समय से सिक्योरिटी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लगातार मंत्रियों के चौखट पर जाकर दस्तक दे रहे हैं। लेकिन उसके बाद भी नतीजा आज तक कुछ नहीं बदला। बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आश्वासन दिया था कि मांगे पूरी कर दी जाएंगी, लेकिन अब तक किसी तरह की कोई पहल नहीं की गई।

Share.
Exit mobile version