Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति, रांची जिला दुर्गा पूजा समिति एवं औद्योगिक जगन्नाथपुर क्षेत्र दुर्गा पूजा समिति के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को सपरिवार विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर माता रानी का दर्शन एवं आशीर्वाद लेने के लिए आमंत्रित किया. मौके पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को माता रानी की प्रतिमा एवं चुनरी भेंटकर  सम्मानित किया. मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने दुर्गा पूजा समितियों द्वारा त्योहार के लिए की गई तैयारियों की जानकारी से अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को दुर्गा पूजा के दौरान पूजा समितियों द्वारा प्रशासन को पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया.

पूजा समितियों को राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा समितियों को राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा. पूजा समितियां पर्व के दौरान प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिलजुल कर दुर्गा पूजा संपन्न कराएं.

सीएम से मिलने वालों में ये लॉग थे शामिल

इस अवसर पर रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति के अजीत सहाय, चंचल चटर्जी, जय सिंह यादव, कृष्ण मोहन सिंह, राजन बर्मन, अशोक यादव, कमलेश यादव, उज्जवल तिवारी, विनोद सिंह, संजय सिन्हा गोपू, रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के श्री मुनचुन राय, अशोक चौधरी, सुनील यादव, बंटी यादव, टीके मुखर्जी, वीरेंद्र प्रसाद, रमेश गुप्ता, राजेंद्र सिंह राजेश ठाकुर, राकेश सिंह, औद्योगिक जगन्नाथपुर क्षेत्र दुर्गा पूजा समिति के वेद प्रकाश सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: सफाई कर्मियों को हुआ ग्रेच्यूटी का भुगतान, 5 महीने से लगा रहे थे गुहार

Share.
Exit mobile version