BPSC Re-Exam : BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द कराने की मांग पर अड़े अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल आज 30 दिसंबर को बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मिलने जा रहा है. इस मुलाकात में परीक्षा दोबारा कराने पर फैसला लिया जाएगा.
रविवार को भी मुख्य सचिव ने बुलाया था
बता दें कि प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक परीक्षा दोबारा नहीं होती, वे शांत नहीं बैठेंगे. मालूम हो कि रविवार को भी मुख्य सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए बुलाया था, लेकिन लाठीचार्ज और अन्य विवादों के कारण छात्र नहीं पहुंच पाए. अब खबर है कि सोमवार को पांच छात्रों का प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव से मिलने जा रहा है.
शाम 4 बजे मुख्य सचिव से होगी मुलाकात
प्रतिनिधिमंडल को आज शाम 4 बजे मुख्य सचिव से मिलने के लिए बुलाया गया है. हालांकि, पहले ही छात्रों ने साफ कर दिया था कि उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ही मुलाकात करनी है, लेकिन अब कुछ जनप्रतिनिधियों से बातचीत के बाद पांच छात्रों का एक डेलिजेशन मुख्य सचिव से मुलाकात करने के लिए तैयार हुआ है. इसमें निखिल तिवाड़ी, सुभाष कुमार ठाकुर, अनु कुमारी, शुभम और राज मेहता शामिल होंगे.
क्या कहा है मुख्य सचिव ने
मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों ने उनसे मिलने का संदेश भेजा था. उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव से मिलने में कोई परेशानी नहीं है और सरकार का दरवाजा हमेशा खुला है. वे जब चाहें बातचीत कर सकते हैं. रविवार को कोई प्रतिनिधि उनसे नहीं मिला, लेकिन सोमवार को छात्रों का प्रतिनिधिमंडल मिलने आ सकता है. उन्होंने छात्रों से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखें और किसी गलत सलाह पर निर्णय न लें.
Also Read: BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद आज बिहार में चक्का जाम, देखें वीडियो