Joharlive Team
रांची। श्रावणी मेला शुरू होने से पूर्व बाबाधाम देवघर में पूजा को लेकर सांसद निशिकांत दुबे की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई है। हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखते हुए 3 जुलाई को निर्णय सुनाया जायेगा। चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की दो जजों की खण्डपीठ ने सुनवाई पूरी की। श्रावणी मेला को लेकर दायर जनहित याचिका पर सरकार की तरफ से कोर्ट में जबाव दिया गया कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए सरकार मंदिर खोलने के पक्ष में नहीं है। लेकिन प्रार्थी ने मंदिर खोलने और मेले की इजाजत देने का आग्रह किया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने सुरक्षित फैसला रख लिया है।