रांची। त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के निर्वाचित सदस्य के मानदेय , दैनिक भत्ता और यात्रा भत्ता को बढ़ाने के पंचायत राज विभाग के प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद से मंजूरी मिलने के उपरांत महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से भेंट कर उन्हें धन्यवाद दिया।
दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि महागठबंधन सरकार ने अपना एक और वादा पूरा किया। पंचायती राज प्रतिनिधियों को मिल रहे वेतन और भत्ते में बढ़ोतरी का निर्णय सरहनीय है। मालूम हो कि नया मानदेय बिहार में दिए जा रहे मानदेय के बराबर है।