गढ़वा: विश्रामपुर थाना क्षेत्र के पहर गेंड़आ निवासी सदरून बीवी ने नगर उंटारी थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्री सकीना खातून (उम्र 21 वर्ष) को दहेज के कारण कुआं में धकेल कर हत्या करने का आरोप लगाया है. साथ ही उसके पति सद्दाम अंसारी व उसके परिवार के सदस्यों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. थाना प्रभारी को दिए आवेदन में सदरुन बीबी ने कहा कि उसने अपनी पुत्री की शादी 15 जून 2023 को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार गगरिया घाट (चितविश्राम) निवासी समसुद्दीन अंसारी के पुत्र सद्दाम हुसैन के साथ किया था. शादी में दो लाख रुपये नकद, होंडा साइन मोटरसाइकिल सहित अन्य आवश्यक समान भी दिया था. शादी के बाद से ही लड़की के ससुराल वाले दहेज के लिए 5 लाख रुपये और एक बुलेट मोटरसाइकिल के लिए प्रताड़ित कर रहे थे.
विगत 4 फरवरी को लगभग 8 बजे रात्रि में सद्दाम हुसैन ने फोन के माध्यम से धमकी दिया कि पैसा और बुलेट गाड़ी नहीं दीजिएगा तो बेटी को कभी सपने में भी नहीं देखिएगा. धमकी देने के बाद 5 फरवरी को लड़की के भसुर के द्वारा सूचना दिया गया कि आपकी बेटी की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि मेरी लड़की के ससुराल वालों ने दहेज के लिए मेरी बेटी को कुआं में धकेलकर जान से मार दिया. उन्होंने थाना प्रभारी से सभी दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की अनुरोध किया है. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिक की दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पेपर लीक के खिलाफ बिल लोकसभा में पास, 10 साल की जेल सहित एक करोड़ जुर्माना का प्रावधान
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.