नयी दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर के कम होते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक दर्ज की गयी तथा संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी कमी आयी।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 119 मरीजों ने दम तोड़ा है और इसी के साथ अब तक महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या पांच लाख तेरह हजार 843 हो गयी है। इस दौरान 8013 मामले सामने आये हैं, जिन्हें शामिल करते हुये कुल मामलों की संख्या चार करोड़ 29 लाख 24 हजार 130 हो गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना को मात दे चुके मरीजाें की संख्या चार करोड़ 23 लाख 07 हजार 686 तक पहुंच गयी है। इनमें से 16,765 पिछले 24 घंटे में ठीक हुए हैं। देश में कोरोना के मामलों की गिरती संख्या के बीच सक्रिय मामले अब 102601 ही रह गये हैं।
पिछले 24 घंटों में देश में 4,90,321 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 177 करोड़ 50 लाख 86 हजार 335 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।
देश में अभी सक्रिय मामलों की दर 0.24 फीसदी है जबकि स्वस्थ होने की दर 98.56 प्रतिशत है। वहीं मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत पर बरकरार है।
केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में पहले स्थान पर है, जहां पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 3037 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 30745 रह गयी। वहीं 5499 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6401236 हो गयी है, जबकि 16 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 65223 हो गया है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में दूसरे स्थान पर है, जहां इस अवधि में सक्रिय मामले 581 घटकर 11225 रह गये हैं। इस दौरान राज्य में 1361 लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7710376 हो गयी। इस महामारी से दो और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 143697 हो गया।
तमिलनाडु में इस दौरान सक्रिय मामले 771 घटकर 6393 रह गये है। वहीं 1209 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 3404611 हो गयी है, जबकि एक व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 38003 हो गया है।
कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 452 घटकर 6526 रह गयी है। इस दौरान 801 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3894333 हो गयी है। वहीं 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 39936 पर पहुंच गया है।