रांची। शीर्ष माओवादी नेता लीडर कट्टम सुदर्शन की हार्ट अटैक से मौत हो गयी है। सरकार ने शीर्ष माओवादी पर डेढ़ करोड़ का इनाम रखा था। केंद्रीय कमिटी के प्रवक्ता अभय में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी पुष्टि की। जिसमें लिखा गया है कि 31 मई 2023 को दोपहर 12.20 मिनट पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है। संगठन के लोगों ने इसको लेकर दुःख व्यक्त किया है।
जानकारी के मुताबिक 69 वर्षीय सुदर्शन 31 मई को बस्तर के किसी जंगल में अंतिम सांस ली, जिसके बाद संगठन ने उनका अंतिम संस्कार किया और 5 जून से 3 अगस्त तक गांव-गांव में आयोजन करने की बात कही।
नक्सली नेता कटकम सुंदर्शन की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। ये नक्सल संगठन के पोलित ब्यूरो सदस्य थे। 1980 में नक्सल गतिविधि में भाग लिया फिर 1987 इन्द्रवेल्ली किसान संघर्ष में भाग लिया। 1995 में तेलंगाना कमेटी के सचिव फिर 2001 में पोलित ब्यूरो के सदस्य बने। पिछले कई दिनों से तबियत खराब थी और 31 मई को आर्ट अटैक से मौत हो गई है।