गुमला : कामडारा में हाथी के हमले में हांजड़ा गांव के ग्राम प्रधान की मौत हो गई। ग्राम प्रधान गांव में घुसे जंगली हाथी को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे। ग्राम प्रधान का नाम बुधुआ मुंडा उर्फ टुहु मुंडा बताया जा रहा है। उनकी उम्र लगभग 52 वर्ष थी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के खदेड़ने के दौरान जंगली हाथी आक्रामक हो गया । हाथी ने प्रधान पर हमला कर दिया। गांव के लोगों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन इसी दौरान हाथी ने उन्हें उठाकर जमीन पर पटक दिया। इसमें गंभीर चोट लगने के कारण ग्राम प्रधान की मौत हो गई।
घटना बुधवार की रात लगभग दस बजे के आसपास हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कामडारा प्रखंड सालेगुटू पंचायत के हांजड़ा गांव में बुधवार की शाम एक जंगली हाथी प्रवेश कर गया था। आसपास के ग्रामीण एकत्रित होकर हाथी को गांव से भगाने के प्रयास मे जुट गए। शोर मचाकर लोगों ने जंगली हाथी को केला बगान तक भगा दिया गया था। इस कारण हाथी पूरी तरह आक्रामक हो चुका था। यह देखकर लोग पीछे हट गए । इसके बाद हाथी फिर गांव की ओर वापस लौटने लगा।
इस दौरान पेड़ के पास खड़ ग्राम प्रधान को हाथी ने अपने सूंढ मे लपेट लिया। इसके बाद उन्हें जमीन पर पटक कर मार डाला। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने फोन के माध्यम से बसिया वनप्रमंडल के वनकर्मियों और कामडारा पुलिस को दी। गुरुवार की सुबह मे बसिया वनप्रमंडल के वनकर्मी और कामडारा पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया गया। वन विभाग के कर्मियों ने मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि के रुप मे 20 हजार रुपए दिए। कहा कि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभाग के ओर से उन्हें मुआवजा की राशि दी जाएगी।