गिरिडीह : देवरी में शुक्रवार को पावर हाउस में काम करने के दौरान बिजली की चपेट में आने से मिस्त्री की मौत हो गई। मरने वाले की पहचान बंगारो गांव निवासी 38 वर्षीय भुनेश्वर दास के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि पावर सप्लाई बाधित होने के बाद कर्मचारी रानीडीह पावर हाउस में बिजली के पोल पर चढ़कर काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक पावर सप्लाई बहाल हो गई। करंट लगने से कर्मचारी नीचे गिर गया। इसके बाद आनन-फानन में कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

चिकित्सकों ने जांच के बाद मिस्त्री को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों के साथ बंगारो, रानीडीह व आसपास के गांव के लोग पावर हाउस पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने पावर हाउस में मिस्त्री के साथ काम करने वाले दूसरे कर्मचारियों पर साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया। काफी देर तक हंगामा चला। जमकर नारेबाजी की गई। पीड़ित परिवार का कहना था कि कर्मचारी के पोल पर चढ़ कर काम करने के दौरान दूसरे कर्मचारियों ने साजिश के तहत पावर सप्लाई ऑन कर दी। घटना के बाद पावर हाउस में काम करने वाले कर्मचारी मौके से फरार हो गए।

परिजन सहित ग्रामीणों में विभाग के वरीय पदाधिकारियों से घटना की जांच कराने की मांग की। मृतक के आश्रितों को 20 लाख रुपये का मुआवजा व नौकरी देने की मांग की गई। करीब 4 घंटे तक यह हंगामा चलता रहा। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया लेकिन पीड़ित परिवार इसके लिए तैयार नहीं हुआ। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। घटना के बाद पूरा इलाका शोक में डूबा हुआ है।

Share.
Exit mobile version