कोडरमा : दोस्तों के साथ तिलैया डैम गया युवक नहाने के लिए पानी में उतरा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। घटना रविवार दोपहर करीब 12 बजे की है। मृतक की पहचान बिहार के नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी प्रेमजीत कुमार(30) के रूप में की गई है।
युवक के डूबने के बाद दोस्तों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाल लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी अनुसार मृतक अपने पांच दोस्तों व रिश्तेदारों आर्यन कुमार, सतेंद्र सिंह, नवल सिंह, भोला चौधरी व राहुल कुमार के साथ शनिवार की दोपहर 2 बजे तिलैया डैम के लिए कार से निकले थे। शनिवार की रात सभी लोग कोडरमा में ही एक होटल के पास खाना खाकर सो गए थे।
रविवार की सुबह सभी कार से ही तिलैया डैम गए थे। इस क्रम में सभी लोग तिलैया डैम सर्किट हाउस के समीप बने हरना घाट पहुंवी। इसी दौरान सभी लोगों ने पहले जमकर शराब का सेवन किया। इसके बाद चार दोस्त पार्क में ही बैठक कर शराब पी रहे थे, जबकि प्रेमजीत और आर्यन कुमार नहाने के लिए डैम में उतर गए। में प्रेमजीत डैम के गहरे पानी वाले हिस्से में चला गया। इस दौरान शरीर पर नियंत्रण नहीं रख पाने के कारण वह पानी में डूब गया
प्रेमजीत को डूबता हुआ देख आर्यन कुमार ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक प्रेमजीत गहरे पानी में अंदर चला गया था। दोस्तो ने इसकी सूचना तिलैया डैम ओपी को दी। ओपी प्रभारी मदन मुंडा, चंदवारा थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, एएसआई बालेश्वर प्रसाद यादव दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पानी में डूबे युवक की खोजबीन में जुट गए। इसके बाद शव को निकाला गया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
डैम में डूबे युवक प्रेमजीत कुमार का वर्ष 2011 में शादी हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। इसमें एक 6 वर्ष की पुत्र व 3 वर्ष की पुत्री है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। मृतक के भाई व मामा सहित कुछ अन्य ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।