गिरिडीह. झारखंड के गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड के चांदडीह स्थित पत्थर खदान में नहाने के दौरान डूबने से एक 17 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. मृतक की पहचान करहाडीह निवासी पप्पू खान के पुत्र जुबेर खान के रूप में की गई है. बताया जाता है कि जुबेर खान अपने चार अन्य साथियों के साथ नहाने के लिए गया था. इसी क्रम में पानी की अधिक गहराइयों में डूबने से युवक की मौत हो गई है.

बता दें, खदान की गहराई लगभग 350 फ़ीट से अधिक है. हालांकि यहां पर खदान संचालक की लापरवाही साफ देखी जा सकती है कि इतनी गहराई होने के बावजूद यहां पर किसी प्रकार की बैरिकेडिंग नहीं की गई है और ना ही सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा गया है. वहीं दूसरी ओर सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि खदान 2.54 एकड़ में ही लीज ली गई थी. लेकिन, पत्थर का उत्खनन 5 एकड़ से अधिक एरिया में किया जा रहा है. इससे पता चलता है कि यह खदान भी अवैध तरीके से संचालित है. हालांकि यह अभी जांच का विषय है.

खदान संचालक व परिजनों ने साधी चुप्पी 

वहीं दूसरी ओर इस दर्दनाक मौत को लेकर चारों ओर चुप्पी देखी जा रही है. मृतक के परिवार कुछ बोलने को तैयार है और ना ही खदान संचालक. वहीं घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग पत्थर खदान पहुंचे और भारी मशक्कत के बाद शव को खदान से निकालकर घर लाया. इस घटना को लेकर परिवार वाले कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं. वहीं खदान संचालक ने भी चुप्पी साध रखी है.

थानाप्रभारी  ने भी जानकारी से किया इंकार 

इस घटना को लेकर जब जमुआ थाना प्रभारी से बात की गयी तो उन्होंने किसी भी प्रकार की जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया है. थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ने बताया कि इस घटना की जानकारी अभी तक हम लोगों को नहीं मिली है. वहीं बताया जा रहा है कि बच्चे का पोस्टमार्टम ना हो इसीलिए थाना पुलिस से बचने की कोशिश की जा रही है.  वहीं खदान संचालक के द्वारा मृतक के परिजनों पर भी इस घटना को हाईलाइट ना करने का दबाव बनाए जाने की सूचना आ रही है.

Share.
Exit mobile version