सिमडेगा: कुरडेग थाना क्षेत्र के जेरवा के निकट सड़क हादसे में एक युवक की माैत हाे गई। वो समाजिक कार्य के लिए घाघमुंडा में आयाेजित बैठक में हिस्सा लेने गया था। वहां से शनिवार शाम में वापस अपने माेपेड से घर लाैट रहा था। इसी क्रम में जेरवा पहुंचने से पहले सड़क किनारे उसकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हाे गई और उसकी जान चली गई।
मृतक की पहचान कुटमाकच्छार जामझारिया निवासी छोटू साहू के रूप में की गई। हादसे के वक्त रात होने के कारण किसी की उस पर नजर नहीं पड़ी। सुबह जब ग्रामीण इस ओर पहुंचे तो गड्ढे में युवक को देख इसकी सूचना थाना प्रभारी मुन्ना रमानी को दी गई। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया।