रांचीः पिछले महीने दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार सहरुदीन अंसारी की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. सहरुदीन को जेल से इलाज के लिए रिम्स लाया गया था. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि समय से सहरूदीन को इलाज के लिए नहीं ले जाया गया.
रिम्स से लाया गया था इलाज के लिएः मिली जानकारी के अनुसार दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार सहरुदीन अंसारी को रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागारभेज दिया गया था. शनिवार को उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए रिम्स अस्पताल भेजा गया था.
जहां देर रात उसकी मौत हो गई. सहरुदीन के परिजनों ने आरोप लगाया है कि जिस समय उसे गिरफ्तार किया गया था, उस दौरान उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी. दुषकर्म के आरोप में जब वह गिरफ्तार हुआ था उस दौरान ग्रामीणों ने उसे पीटा था और फिर पुलिस ने भी पिटाई की थी. परिजनों का यह भी आरोप है कि जेल जाने के बाद जब वे लोग शहरुदीन से मिलने गए थे तब भी उसकी तबीयत खराब थी.
रिम्स के डॉक्टरों के अनुसार सहरुदीन की मौत का कारण किडनी फेलियर है. उसकी आंत में ब्लीडिंग भी हुई थी. सहरुदीन की मौत को लेकर परिजन नरकोपी पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं. वही दूसरी तरफ नरकोपी पुलिस के अनुसार सहरुदीन को मेडिकल जांच के बाद ही जेल भेजा गया था. उस समय वह पूरी तरह स्वस्थ था.